तीसरे दिन हरियाली रथ का गांव नरहड़ में स्वागत
पौधारोपण अगली पीढी के लिए वरदान - डालमिया सेवा संस्थान

चिड़ावा : पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए चिड़ावा की स्वंय सेवी संस्था रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान एंव मनरेगा के संयुक्त तत्वाधान में आज बुधवार को नरहड़ के मुक्तिधाम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा एंव गणमान्य ग्रामीणों की अगुवाई में लगभग 1.5 हैक्टेयर भुमि में यह पौधारोपण कार्यक्रम समपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 600 नीम, अशोक, जामुन, करंज, कनीर आदि छायादार पौधो का रोपण किया गया।
पौधारोपण हेतु मुक्तिधाम में मनरेगा द्वारा गड्ढे खुदवाये गये और पौधे संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाये गये। इन पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी मनरेगा कर्मियों एवं ग्रामीणों ने ली। कार्यक्रम के दौरान पालीवाल ने सभी से पौधारोपण कर उनका देखभाल करने का आह्वान किया। कहा कि समाज में सभी वर्ग के लोगों को आगे आकर पौधारोपण करना होगा तभी हमारा और आने वाली पीढी का भविष्य सुरक्षामय होगा।
जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा श्योपुरा ने सभी ग्रामीणों से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल बचाने की अपील की उन्होनें कहा कि महत्वपूर्ण कार्य जैसे वर्षाजल को कुण्डों में संचय करना व भूमि में जल को व्यर्थ ना बहाकर जरूरत के हिसाब से कम पानी काम में लेना चाहिए इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के क्षेत्रिय अधिकारी बलवान सिंह, ग्राम सहायक ओमप्रकाश धनकड़, रथ चालक सतवीर, सुनिल डूडी, बलवीर, रामसिंह, मंगलचंद, जगनाराम, मुरारीलाल, सम्पत देवी, विमला, संतोष देवी, लक्ष्मी देवी आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहें।