खेतड़ी के रोजड़ा गांव के लोग एसडीएम से मिले:वन विभाग ने जमीन खाली करने का दिया था निर्देश, परिवारों ने लगाई गुहार
खेतड़ी के रोजड़ा गांव के लोग एसडीएम से मिले:वन विभाग ने जमीन खाली करने का दिया था निर्देश, परिवारों ने लगाई गुहार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के रोजड़ा गांव के लोगों ने उपखंड को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बंजारा बस्ती को बचाने की गुहार लगाई है। जमीन को खाली करने को लेकर वन विभाग की ओर से निर्देश देने पर कई परिवारों पर संकट मंडरा रहा है।उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को मनोज घुमरिया टीम के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि मांदरी पंचायत के रोजड़ा गांव में बंजारा बस्ती निवास करती है जो करीब 50 साल से यहां मकान बनाकर रह रहे हैं। बंजारा बस्ती के बच्चे पास की ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। वन विभाग के कर्मचारियों ने जमीन वन विभाग की बताकर जमीन को खाली करने के लिए कहा जा रहा है।
इस दौरान बीच सत्र में जमीन खाली करवाने से उनके बच्चों के भविष्य पर संकट आ सकता है तथा जमीन खाली करने पर वह बेघर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह अपनी मेहनत और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इसलिए उन्हें रहने के लिए दूसरी जमीन आवंटन करने या उक्त जमीन पर रहने देने की मांग की है।बंजारा बस्ती में करीब 25 से 30 परिवार रहते हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने जल्द मामले की जानकारी जुटाकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मनीष कुमार घुमरिया, सुशील कुमार मीणा, हजारीलाल बंजारा, गोपी राम बंजारा, पप्पू राम बंजारा, छोटेलाल बंजारा, गिरधारी लाल, पांडुराम, भजनलाल, कालूराम, भागीरथ मल, पटवारी बंजारा, मीरा देवी, चिड़िया देवी, लाडो देवी, समदा देवी, जगमोहन, मनोहर लाल, सत्यवीर, वेद प्रकाश आदि मौजूद थे।