चिड़ावा में पानी की समस्या से लोग परेशान:एईएन को बताई समस्या, अधिकारियों ने किया मौका मुआयना
चिड़ावा में पानी की समस्या से लोग परेशान:एईएन को बताई समस्या, अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

चिड़ावा : चिड़ावा के झुंझुनूं रोड स्थित जलदाय कार्यालय में विभिन्न वार्डों के लोगों ने पेयजल समस्या को लेकर अधिकारियों से मुलाकात। लोगों ने एईएन सविता चौधरी को बताया कि वार्ड की पाइप लाइन ब्लॉक होने से पानी नहीं पहुंच रहा है। वार्ड 13 से भाजपा नगर अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर और नगर मंत्री राजेश वर्मा के नेतृत्व में पहुंचे। इस दौरान पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बसवाला ने खटीकों के मोहल्ले में तीन ट्यूबवेल के सूखने की समस्या बताई है। उन्होंने नए ट्यूबवेल के निर्माण की मांग की है। वार्ड 15 और 16 के लोगों ने जेईएन अनिल फोगाट को बताया कि जोशियों की बगीची के पास एक निजी मोबाइल कंपनी द्वारा केबल डालने के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे घरों में गंदा पानी आ रहा है। वार्डवासियों ने समस्या का समाधान न होने पर मोबाइल कंपनी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी।
एईएन सविता चौधरी ने वार्ड 13 में पंचायत समिति के पीछे का निरीक्षण किया। उन्होंने खुदाई करवाकर ब्लॉकेज दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही वार्ड 17 और चौधरी कॉलोनी की समस्याओं के समाधान का भी भरोसा दिलाया।
