लद्दाख के उपराज्यपाल 10 दिन पहले आए थे उदयपुरवाटी:गुप्त नवरात्र में मां शाकंभरी के दरबार में परिवार के साथ किए थे दर्शन
लद्दाख के उपराज्यपाल 10 दिन पहले आए थे उदयपुरवाटी:गुप्त नवरात्र में मां शाकंभरी के दरबार में परिवार के साथ किए थे दर्शन

उदयपुरवाटी : लद्दाख के उपराज्यपाल नियुक्त किए गए जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ भाजपा नेता कविंदर गुप्ता हाल ही में उदयपुरवाटी आए थे। यहां उन्होंने 4 जुलाई को गुप्त नवरात्र में प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां शाकंभरी के दरबार में परिवार के साथ दर्शन किए। साथ ही, दरबार में सतचंडी महायज्ञ में भाग लिया और पूर्णाहुति हवन में आहुतियां दी थी।
गौरतलब है कि मां शाकंभरी मंदिर में वर्ष में चार बार नवरात्रों के दौरान सतचंडी अनुष्ठान होता है, जिसमें कई नेता, अभिनेता और उद्योगपति भाग लेकर मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना करते हैं। मंदिर में अब तक पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, अभिनेता अजय देवगन, काजोल सहित कई चर्चित हस्तियां भी दर्शन कर चुकी हैं। यह मंदिर लंबे समय से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है।