खेतड़ी में युवती ने खाया जहर, मौत:बस डिपो में बेहोशी की हालत में मिली थी, बैग से तीन पैकेट जहरीला पाउडर मिला
खेतड़ी में युवती ने खाया जहर, मौत:बस डिपो में बेहोशी की हालत में मिली थी, बैग से तीन पैकेट जहरीला पाउडर मिला

खेतड़ी : खेतड़ी के मुख्य बस डिपो परिसर में एक युवती की जहर खाने से मौत हो गई। खरखड़ा निवासी युवती को राहगीरों ने बस डिपो परिसर में बेहोशी की हालत में देखा। वह किसी को अपना नाम-पता नहीं बता पा रही थी। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पायलट अजीत सिंह निर्वाण और ईएमटी प्रकाश कुमार ने युवती को राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। युवती की हालत बिगड़ने पर परिजनों को सूचित कर झुंझुनूं रेफर किया गया।

युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी घर से बैंक जाने के लिए निकली थी। एचसी सुगन सिंह ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। युवती के बैग से तीन पैकेट जहरीला पाउडर, पानी, कोल्डड्रिंक की बोतल और एक रजिस्टर मिला। पता चला कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस जहर खाने के कारणों की जांच कर रही है।