वट वृक्ष का रोपण: ग्राम पंचायत डूमरा में पर्यावरण संरक्षण की ओर सराहनीय पहल, प्रधान दिनेश सुंडा ने किया नेतृत्व
वट वृक्ष का रोपण: ग्राम पंचायत डूमरा में पर्यावरण संरक्षण की ओर सराहनीय पहल, प्रधान दिनेश सुंडा ने किया नेतृत्व

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
डूमरा (नवलगढ़) : ग्राम पंचायत डूमरा में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया गया। ग्राम प्रधान दिनेश सुंडा के नेतृत्व में वट वृक्ष (बड़ का पेड़) का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत वट वृक्ष की पूजा-पाठ से हुई, जिसके पश्चात परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ वृक्षारोपण संपन्न हुआ। ग्राम प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा, “बड़ का पेड़ हमारी संस्कृति, परंपरा और प्रकृति का प्रतीक है। यह न केवल पर्यावरण को शुद्ध करता है, बल्कि जीवनदायिनी ऊर्जा भी प्रदान करता है। इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह पहल आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरित भविष्य देने की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस अवसर पर ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 20 पेड़ लगाने की शपथ दिलाई गई। ग्रामीणों ने भी प्रधान की इस पर्यावरणीय पहल की सराहना की और गांव को हराभरा और प्रदूषणमुक्त बनाने में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में नवलगढ़ नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश चौटिया, अनू महर्षि, सवाई सिंह, मदन पटवारी, मामराज, ख्यालीराम, गिरधारी, नंदलाल, विद्याधर, महेंद्र महला, महीपाल, सुमेर सिंह, रामवतार, विजय पाल, घीसा राम, मोहन लाल, सुभाष चन्द्र, सहीराम सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
गांव के लोगों ने आशा जताई कि इसी तरह के और वृक्षारोपण कार्यक्रम आगे भी होंगे, जिससे गांव को हरा-भरा बनाए रखने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।