अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत:दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी, होटल में खाना खाने जा रहे थे फतेहपुर
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत:दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी, होटल में खाना खाने जा रहे थे फतेहपुर

फतेहपुर : फतेहपुर चूरू हाईवे पर फ़दनपुरा बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हो गए। घटना शुक्रवार रात 8.30 बजे की है।

एएसआई राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक रामगढ़ से फतेहपुर होटल में खाना खाने जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद घायलों को राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान आदिल पुत्र मोहमद रफीक रंगरेज वार्ड नंबर 7 निवासी की मौत हो गई। वहीं तौफीक (26 वर्ष) और आसिफ (28 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां पर सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया गया।
बता दें कि आदिल के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। उनके माता-पिता भी हैं। पांच भाई-बहनों में आदिल से बड़े दो भाई और एक बहन हैं, जबकि एक छोटा भाई है।