[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ATM को गैस कटर से काटा,32 लाख लेकर भागे बदमाश:गार्ड नहीं होने पर 5 नकाबपोश लुटेरे आए थे, CCTV में दिखे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ATM को गैस कटर से काटा,32 लाख लेकर भागे बदमाश:गार्ड नहीं होने पर 5 नकाबपोश लुटेरे आए थे, CCTV में दिखे

ATM को गैस कटर से काटा,32 लाख लेकर भागे बदमाश:गार्ड नहीं होने पर 5 नकाबपोश लुटेरे आए थे, CCTV में दिखे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में बदमाश SBI के ATM को गैस कटर से काटकर 32 लाख से ज्यादा कैश लूटकर ले गए। ATM के पास एक दुकान पर लगे CCTV में बदमाश नजर आए हैं। 4 से 5 नकाबपोश बदमाश लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आए और वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर सुबह उद्योग नगर थाना पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। ATM इंचार्ज और बैंक अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। घटना शुक्रवार रात करीब 3 बजे की है।

बदमाश गैस कटर से ATM काटकर 32 लाख से ज्यादा कैश ले गए।
बदमाश गैस कटर से ATM काटकर 32 लाख से ज्यादा कैश ले गए।

बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी

सीकर शहर के जयपुर रोड पर SBI का ATM है। घटना के समय ATM पर कोई गार्ड मौजूद नहीं था। इसका फायदा बदमाशों ने उठाया। लुटेरे गैस कटर से ATM को काटकर कैश लूटकर ले गए। एसबीआई बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पंकज कुमार ने बताया- 4 से 5 बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए थे। एटीएम में 32 लाख 69 हजार रुपए शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे ही डाले गए थे। इससे पहले भी ATM में कैश था। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले भर में नाकाबंदी की है। आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि लुटेरों का सुराग मिल सकें।

बदमाशों ने स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया।
बदमाशों ने स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया।

जिले में ATM लूट की घटना बढ़ी

हाल ही में अजीतगढ़ और खाटूश्यामजी में भी ATM लूट की घटना सामने आ चुकी हैं। इन मामलों में भी पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। जिले में ATM लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पुलिस की कई टीमें लुटेरों की तलाश में जुट गई हैं।

घटना के बाद जांच करती हुई FSL टीम।
घटना के बाद जांच करती हुई FSL टीम।

Related Articles