[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत शुक्रवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे, पत्रकारों से की वार्ता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत शुक्रवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे, पत्रकारों से की वार्ता

कोई उपखंड या तहसील समाप्त नहीं की गई है: प्रभारी मंत्री गहलोत

झुंझुनूं : जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने गुरुवार को सूचना केंद्र सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि झुंझुनूं जिले में किसी भी उपखंड या तहसील को खत्म नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई निर्णय भी नहीं लिया गया है। मंत्री गहलोत ने जिले में पिछले दो महीने से खाली चल रहे पुलिस अधीक्षक (एसपी) पद को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि फिलहाल एसपी का चार्ज एएसपी के पास है, जैसे ही सरकार की ओर से सूची आएगी, स्थायी एसपी की नियुक्ति कर दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जिले में अपराधों में 10 फीसदी तक की कमी आई है और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए प्रयास जारी हैं। स्मार्ट मीटरों को लेकर चल रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं से शिकायतें आ रही हैं, जिन्हें लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा। जनता की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। शहर की खस्ता हाल सड़कों को लेकर कहा कि जिला कलक्टर को साफ-सफाई और सड़क मरम्मत के विशेष निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles