प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का झुंझुनूं दौरा: अधिकारियों को दी सख्त हिदायतें,
जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत शुक्रवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और बजट घोषणाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक की शुरुआत में जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने जिले में चल रही योजनाओं, बजट घोषणाओं और अन्य विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस पर प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं पर तेजी से कार्य करें और प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए।
जन सुरक्षा पर विशेष ध्यान:
प्रभारी मंत्री गहलोत ने जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग व भामाशाहों की भागीदारी से कैमरे स्थापित किए जाएं ताकि निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
बजट घोषणाओं व योजनाओं की सतत समीक्षा का निर्देश:
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे बजट घोषणाओं की नियमित समीक्षा करें और प्राथमिकता के साथ उनके क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें। उन्होंने वृक्षारोपण लक्ष्यों को विभागवार पूर्ण करने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि इनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
वर्षा व आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश:
बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल सहायता व अतिरिक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी द्वारा नयासर में जलभराव की समस्या से अवगत करवाया गया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने अतिरिक्त मड पंप लगाने के निर्देश दिए। मंत्री गहलोत ने बिजली जनित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए भी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को जर्जर विद्यालय भवनों के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजने व संभावित हादसों को रोकने के निर्देश दिए गए।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन में ‘गिव अप अभियान’ पर जोर:
प्रभारी मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत गिव अप अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ केवल पात्र लाभार्थियों को ही मिले, इसके लिए अपात्रों को चिन्हित कर हटाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जरूरतमंदों को योजनाओं का सीधा लाभ मिले।
विधायकों द्वारा उठाए गए स्थानीय मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश:
झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू द्वारा किठाना कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग पर प्रभारी मंत्री ने शीघ्र स्थायी स्टाफ नियुक्त करने का आश्वासन दिया। खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने पपुरना-रामकुमारपुरा-डाबला-पाटन सड़क निर्माण में वन विभाग द्वारा की गई आपत्ति पर नाराजगी जताई। इस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य न रोका जाए और आवश्यक डायवर्जन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जाए। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने वन विभाग द्वारा किसानों को बेवजह परेशान नहीं करने की बात रखी गई, जिस पर प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय से कार्य करने की हिदायत दी।
उदयपुरवाटी के मनसा माता मंदिर मार्ग की मरम्मत को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी उच्चस्तरीय मार्गदर्शन लेकर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करें। बैठक के समापन पर जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने कहा कि जिले में सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध ढंग से किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों के सुझावों व मंत्री के निर्देशों का गंभीरता से पालन होगा।
बैठक में झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भांबू, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, विशंभर पूनिया, कमलकांत शर्मा, सरोज श्योराण, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र राजावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे।