पिता-पुत्र की मौत मामला, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार:स्कूल संचालक से मुआवजे पर नहीं बनी बात, थाने में दर्ज कराया मामला
पिता-पुत्र की मौत मामला, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार:स्कूल संचालक से मुआवजे पर नहीं बनी बात, थाने में दर्ज कराया मामला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ के खोरू गांव के पास हादसे में पिता-पुत्र की मौत मामले में शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों द्वारा गुरुवार रात को बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। मृतक मुरारीलाल के भाई विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार सुबह उसका भाई मुरारीलाल व भतीजा निखिल बाइक से खोरू गांव के पास स्थित खेत जा रहे थे। प्रार्थी की भाभी आगे चल रही थी।रास्ते में निखिल ने उसके पास बाइक रोकी इतने में सामने से तेज गति से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका भतीजा निखिल व भाई मुरारीलाल की मौत हो गई थी, जबकि गंभीर घायल भाभी उषा देवी का जयपुर में इलाज चल रहा है।

हादसे के विरोध में जिला अस्पताल के सामने सर्वसमाज के सैकड़ों लोगों ने दो दिन धरना व प्रदर्शन किया। साथ ही गुरुवार को लक्ष्मणगढ़ कस्बा बंद रहा। लोगों ने स्कूल संचालक के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बाजारों में जुलूस निकाला। पूरे दिन भर स्कूल संचालक के प्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों के बीच मुआवजे को लेकर बातचीत हुई, लेकिन कोई सहमति नहीं बन सकी।

देर शाम भाजपा नेता दिनेश जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को जानकारी दी कि स्कूल संचालकों के रुख को देखते हुए उनसे कोई मुआवजा नहीं लिया जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सामाजिक स्तर पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिस पर उपस्थित जनसमूह ने सहमति व्यक्त की। इसके बाद शुक्रवार सुबह दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। भूतनाथ मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया।