गोठड़ा में जलदाय विभाग की लापरवाही:डेढ़ महीने से खुला गड्ढा बना खतरा, गौवंश की मौत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
गोठड़ा में जलदाय विभाग की लापरवाही:डेढ़ महीने से खुला गड्ढा बना खतरा, गौवंश की मौत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

खेतड़ी नगर : खेतड़ी उपखंड के गोठड़ा ग्राम के वार्ड नंबर 6 व 9 में जलदाय विभाग द्वारा पानी की लाइन की मरम्मत के लिए खोदा गया गड्ढा स्थानीय निवासियों के लिए समस्या बन गया है। वार्ड नंबर 6 और 9 में स्थित यह गड्ढा पेयजल आपूर्ति में बाधा बन रहा है। गड्ढे की वजह से 5 दिन पहले एक गोवंश की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय कर्मचारियों ने कुछ चुनिंदा लोगों को पानी की सुविधा दी है। अन्य लोगों की पानी की आपूर्ति बाधित कर दी गई है।
वार्डवासियों ने डेढ़ महीने पहले मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। विभाग ने बिना समस्या का समाधान किए गड्ढा भरने की झूठी रिपोर्ट बनाकर शिकायत को बंद कर दिया। बारिश के दौरान गड्ढे में पानी भर जाता है। इससे राहगीरों को दिखाई नहीं देता और वे घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। इस दौरान प्रदर्शन में रविंद्र फौजी, गौरी शंकर, जय राम, किशन, जितेंद्र, मनीष, संतोष, संजू, अनीता, बबीता और भतेरी सहित कई ग्रामीण शामिल थे।