गुड़ा ढहर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शिविर का हुआ आयोजन
उदयपुरवाटी विकास अधिकारी राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण कर सुनी समस्या व अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र के गुड़ा ढहर ग्राम पंचायत में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़े के तहत लगा शिविर। शिविर में आए अधिकारियों का कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। गुड़ा नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुड़ी ने जानकारी देते हुए बताएं कि शिविर का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को घर बैठे ही दिए जाना है। शिविर में 15 विभागों अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर में पट्टा वितरण, पेंशन सत्यापन, लंबित अंतकाल, सीमा ज्ञान, रास्ते खुलवाने सहित अन्य कई मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
कृषि विभाग द्वारा मृदा नमूने, वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे वितरण, चिकित्सा विभाग द्वारा रोगियों की जांच की गई। पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा टीकाकरण की जानकारी टीकाकरण किया गया। गुड़ा ढहर संरपच रोहिताश सैनी व ग्रामीणों द्वारा शिविर में आए हुए अधिकारियों को पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया।
नायब तहसीलदार गुड़ा सुरेंद्र कुड़ी,उदयपुरवाटी अतिरिक्त विकास अधिकारी पूर्णाराम मेघवाल, सहायक विकास अधिकारी रवि प्रकाश मीणा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अनूप अग्रवाल, ग्राम विकास अधिकारी बनवारी लाल कुमावत, भगवान सहाय, अशोक मीणा, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार सैनी, डीओ कमला चाहर, विद्युत विभाग जेईएन मुकेश जाखड़, नागर मल, कृषि विभाग विनिता चौधरी,वन विभाग से पर्वत सिंह, डॉ मयंत कुमार,पशुपालन विभाग दीपक जांगिड़, गिरदावरी सुनीता, पटवारी चंदगीराम, चिकित्सा विभाग डॉ हरिराम गुर्जर, गोविन्दराम महिला बाल विकास अधिकारी सहित विभागों के अधिकारी कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे।