जसरापुर में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की पाइपलाइन लिकेज: प्रतिदिन व्यर्थ बह रहा है हजारों लीटर पानी,ग्रामीणों ने किया विरोध पदर्शन
जसरापुर में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की पाइपलाइन लिकेज: प्रतिदिन व्यर्थ बह रहा है हजारों लीटर पानी,ग्रामीणों ने किया विरोध पदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के जसरापुर ग्राम पंचायत में पावर हाउस के पास कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की पाइपलाइन में लिकेज होने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने समाजसेवी प्रकाश चनेजा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और लिकीज पाइपलाइन को ठीक करने की मांग की। प्रकाश चनेजा, विक्रम सिराधना और पवन कुमार सहित ग्रामीणों ने बताया कि पावर हाउस के पास से कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की पाइपलाइन जा रही है जो पिछले 1 महीने से लिकीज है। इससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है और पानी बहते हुए सड़क के ऊपर आ जाता है, जिससे सड़क की साइड से मिट्टी कट गई है और गहरा गड्ढा हो गया है। जल्द ही पाइपलाइन को ठीक नहीं किया गया, तो सड़क टूट सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही पाइपलाइन ठीक नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ जहां हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत के ढाणियों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं और महंगे भाव से टैंकर गिराने को मजबूर हैं।
उपखंड क्षेत्र में कर्मचारियों की उदासीनता के चलते जगह-जगह पाइपलाइन टूटने की शिकायतें मिलती रहती हैं। मंगलवार को ही पाइपलाइन लिकीज होने से नानुवाली बावड़ी में लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया था। फिर भी अधिकारी और कर्मचारी पानी की समस्या को गंभीरता से नहीं लेते हैं।ग्रामीणों ने मांग की है कि पाइपलाइन को जल्द से जल्द ठीक किया जाए और पानी की समस्या का समाधान किया जाए। ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।विरोध पदर्शन में कपिल धांनिया, सतीश शर्मा, पवन कुमार, आजाद राठी, विक्रम सिरधना, रामावतार सिंह, सुमित कुमार, रुकमा देवी, मुन्नी देवी, मूमल देवी, बादाम देवी, बुला देवी, गीता देवी आदि मौजूद थे।