[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्मार्ट मीटर के विरोध में किसान सभा का प्रदर्शन:बिजली निगम के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, बोले-70 प्रतिशत अधिक यूनिट आ रहे नए मीटर में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

स्मार्ट मीटर के विरोध में किसान सभा का प्रदर्शन:बिजली निगम के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, बोले-70 प्रतिशत अधिक यूनिट आ रहे नए मीटर में

स्मार्ट मीटर के विरोध में किसान सभा का प्रदर्शन:बिजली निगम के अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, बोले-70 प्रतिशत अधिक यूनिट आ रहे नए मीटर में

रींगस : रींगस में अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी और इंडिया गठबंधन ने स्मार्ट मीटर के विरोध में बिजली निगम कार्यालय भोपतपुरा पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अधिशाषी अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अधिशाषी अभियंता सुभाष देवंदा ने ज्ञापन पर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। किसान नेताओं ने कहा कि वर्तमान में लगे मीटर सही काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नए स्मार्ट मीटर पुराने मीटरों की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक यूनिट दर्ज कर रहे हैं।

किसान नेताओं ने स्मार्ट मीटर की प्रीपेड प्रणाली पर भी आपत्ति जताई। उनका कहना है कि बैलेंस समाप्त होते ही बिजली आपूर्ति स्वतः बंद हो जाती है। कामरेड एडवोकेट सीताराम पावंडा, जितेंद्र बजिया और अशोक कुमावत ने चेतावनी दी कि निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डाला गया तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह लांपुवा, गोपाल सिंह बाजिया, केसाराम धायल, नगर कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमावत समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles