लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल में टाइम पर नहीं पहुंच रहे डॉक्टर:एसडीएम ने बारिश को बताई वजह, पीसीसी चीफ ने कहा- अधिकारियों को देंगे नियमित सेवाएं देने के निर्देश
लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल में टाइम पर नहीं पहुंच रहे डॉक्टर:एसडीएम ने बारिश को बताई वजह, पीसीसी चीफ ने कहा- अधिकारियों को देंगे नियमित सेवाएं देने के निर्देश

लक्ष्मणगढ़ : राजस्थान में भीषण गर्मी और बरसाती मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके बावजूद लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल में राज्य सरकार के आदेशों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। सरकार ने अस्पताल का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित कर रखा है, लेकिन मंगलवार सुबह 8:15 बजे तक ज्यादातर डॉक्टर अपनी कुर्सियों पर गैरमौजूद नजर आए।
कुछ डॉक्टर समय पर पहुंचे, परन्तु बड़ी संख्या में डॉक्टरों की लेटलतीफी मरीजों के लिए परेशानी का कारण बनी रही। ओपीडी में पर्ची लेकर आए मरीज डॉक्टरों के इंतजार में बैठे रहे। अस्पताल परिसर स्थित मेडिकल स्टोर पर भी अव्यवस्था देखने को मिली।
फार्मेसी में नहीं मिला स्वास्थ्य कर्मी
दवा वितरण कर्मी के न होने से मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। एक मरीज ने बताया कि वह 10 मिनट से लाइन में खड़ा है, लेकिन काउंटर पर कोई मौजूद नहीं है। जब इस मामले में अस्पताल के पीएमओ डॉ. अटल भास्कर से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया। जिला अस्पताल की इस लापरवाही ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सरकार के निर्देश सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं? ज़मीनी हकीकत तो यही है कि मरीजों का इलाज आज भी भगवान भरोसे ही चल रहा है।
एसडीएम बोले- बारिश की वजह से डॉक्टर हो जाते हैं लेट
हालांकि, इस मामले में उपखंड अधिकारी ने बताया कि उनकी पीएमओ से फोन पर बातचीत हुई है। पीएमओ ने कहा कि बारिश के कारण कुछ डॉक्टरों को आने में देर हो जाती है। उपखंड अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि डॉक्टरों को समय पालन के लिए पाबंद किया जाएगा और भविष्य में इस तरह की अनदेखी न हो, इसके लिए अस्पताल का जल्द ही औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीसीसी चीफ बोले- नियमित सेवाओं के लिए देंगे निर्देश
मंगलवार को स्थानीय विधायक और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी जिला अस्पताल में एमआरएस बैठक में शामिल हुए।
अस्पताल में स्टाफ की अनियमितताओं पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- मैं और एडीएम सीकर खुद मौके पर मौजूद हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि समस्त स्टाफ समय पर आए और नियमित सेवाएं दे। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे कि भविष्य में इस तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो।