[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पचेरीकलां में सड़क किनारे मिले शव का खुलासा:5 आरोपी गिरफ्तार, शराब पार्टी के दौरान हुई थी मारपीट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

पचेरीकलां में सड़क किनारे मिले शव का खुलासा:5 आरोपी गिरफ्तार, शराब पार्टी के दौरान हुई थी मारपीट

नाम नहीं बताया तो कर दी हत्या:शराब पार्टी के दौरान AXIS बैंक मैनेजर व साथियों ने की बेरहमी से युवक की हत्या, पहचान अब भी अज्ञात

पचेरीकलां : पचेरीकलां थाना क्षेत्र के दिल्ली झुंझुनूं हाइवे किनारे मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। शराब पार्टी के दौरान मारपीट करने से युवक की मौत हो जाने की बात सामने आई है। वारदात में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि 6 जूलाई सुबह सूचना मिली की पचेरी खुर्द के आगे बालाजी धर्मकाटा के सामने मुख्य सड़क किनारे एक लाश पडी हुई है।

सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा तो नग्न अवस्था मे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक की पहचान के प्रयास किए गए। लेकिन मृतक की पहचान नही हो पाई, पुलिस ने जानकारी जुटाई तो सामने आया की घटना के दिन रात्री में बालाजी धर्म कांटे पर शराब पार्टी हुई थी तथा हल्ला होने की आवाज आ रही थी। धर्मकांटा बबलु यादव निवासी पचेरी खुर्द का है, जिस पर बबलु व विक्रम गुर्जर डुमोली व अन्य साथियो को देखा गया था। पुलिस की टीम ने संदिग्ध विक्रम गुर्जर निवासी डुमोली एवं मामले में शामिल अन्य चार को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के साथ मारपीट करने से मौत हो जाने की बात कबूल की। घटना को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए लाश को सडके किनारे छोड कर चले गये।

बैंक मैनेजर सहित 5 गिरफ्तार

कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि अज्ञात युवक की हत्या के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार्तिक शर्मा पुत्र सुरेश (AXIS बैंक मैनेजर, नारनौल), सुनील (कार्तिक का ड्राइवर), सुरेन्द्र उर्फ बल्लू यादव (भट्टा मालिक, पचेरी खुर्द), धनंजय उर्फ कालू (बल्लू का भांजा) और विक्रम गुर्जर (डुमोली खुर्द, धर्म कांटे पर काम करने वाला) को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात मृतक की पहचान नही हो पाई है, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे है। शव को बुहाना अस्पताल के मॉर्च्युरी रूम में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा के सभी थानों को सूचना भेज दी है। सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और पोस्टरों के माध्यम से आमजन से भी मदद की अपील की गई है ताकि मृतक की पहचान हो सके।

Related Articles