[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराब पीकर स्कूल आने वाला सरकारी टीचर सस्पेंड:लादीलाबास स्कूल का मामला; CBEO ने जांच के लिए कमेटी बनाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

शराब पीकर स्कूल आने वाला सरकारी टीचर सस्पेंड:लादीलाबास स्कूल का मामला; CBEO ने जांच के लिए कमेटी बनाई

शराब पीकर स्कूल आने वाला सरकारी टीचर सस्पेंड:लादीलाबास स्कूल का मामला; CBEO ने जांच के लिए कमेटी बनाई

नीमकाथाना : नीमकाथाना के लादीकाबास पंचायत स्थित राजकीय विद्यालय में शराब के नशे में 4 जुलाई को ड्यूटी पर आए शिक्षक को विभाग ने सोमवार (7 जुलाई) को सस्पेंड कर दिया। शिक्षक अशोक कुमार मीणा के खिलाफ यह कार्रवाई शनिवार (5 जुलाई) को दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के बाद की गई, जिसमें उनकी गैर-जिम्मेदाराना हरकत को उजागर किया गया था।

सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) मोहनलाल विद्यालय पहुंचे और मामले की जांच की। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि होने पर विभाग ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक समिति गठित कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

विद्यालय में अनुशासन सुधार का दिया आश्वासन

सीबीईओ मोहनलाल व प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि विद्यालय में अनुशासन की स्थिति को सुधारा जाएगा और शैक्षिक माहौल बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, खाली पदों को भरने की मांग

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी विद्यालय पहुंचे और सीबीईओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में वर्षों से कई पद रिक्त चल रहे हैं, जिनमें वरिष्ठ अध्यापक (व.अ.) गणित, संस्कृत और हिंदी के एक-एक पद, अध्यापक लेवल-2 का एक पद, कंप्यूटर अनुदेशक तथा सहायक कर्मचारी का एक पद शामिल है। साथ ही ग्रामीणों ने विद्यालय में व्याख्याता पद की स्वीकृति की भी मांग की।

ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेश खटाणा, अशोक, कृष्ण, बाबूलाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय की स्थिति सुधारने के लिए खाली पदों को शीघ्र भरा जाना आवश्यक है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

Related Articles