उपखंड और तहसील कार्यालय जारी रहेंगे-विधायक:बोले-मुख्यमंत्री से हो चुकी चर्चा, रींगस के जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात
उपखंड और तहसील कार्यालय जारी रहेंगे-विधायक:बोले-मुख्यमंत्री से हो चुकी चर्चा, रींगस के जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

रींगस : रींगस में उपखंड और तहसील कार्यालय बंद होने की सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के बीच विधायक सुभाष मील खंडेला ने सोमवार को कहा कि दोनों कार्यालय किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं होंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से भी चर्चा की जा चुकी है। विधायक ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सौंथलियां स्थित अपने आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान विधायक ने ये आश्वासन दिया। इससे पहले-नगर पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा और पंचायत समिति सदस्य रिछपाल सिंह लांपुवा ने विधायक को अवगत कराया कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान स्थापित कार्यालयों को बंद करने की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है। उन्होंने बताया कि इन कार्यालयों की स्थापना से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिली है। इससे स्थानीय नागरिकों का समय और धन दोनों बचता है। साथ ही उनके दैनिक सरकारी कार्य भी आसानी से हो जाते हैं।