[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी यूनिवर्सिटी में SFI का प्रदर्शन:MBA, MCA, JMC की परीक्षा फॉर्म फीस कम करने की मांग, 2 दिन का अल्टीमेटम दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शेखावाटी यूनिवर्सिटी में SFI का प्रदर्शन:MBA, MCA, JMC की परीक्षा फॉर्म फीस कम करने की मांग, 2 दिन का अल्टीमेटम दिया

शेखावाटी यूनिवर्सिटी में SFI का प्रदर्शन:MBA, MCA, JMC की परीक्षा फॉर्म फीस कम करने की मांग, 2 दिन का अल्टीमेटम दिया

सीकर : शेखावाटी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने प्रोफेशनल कोर्सेज MBA, MCA और JMC की परीक्षा फॉर्म फीस कम करने की मांग को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। SFI ने कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर फीस में अवैध वसूली का आरोप लगाया और दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

SFI इकाई सचिव दिनेश चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय अन्य पीजी कोर्सेज के लिए 1500 रुपए फीस लेता है, जबकि MBA, MCA और JMC को प्रोफेशनल कोर्स बताकर 2070 रुपए वसूले जा रहे हैं। पहले सेमेस्टर में भी SFI ने विरोध दर्ज कराया था, तब प्रशासन ने दूसरे सेमेस्टर में फीस कम करने का आश्वासन दिया था। हालांकि, नए नोटिफिकेशन में LLM की फीस तो कम की गई, लेकिन MBA, MCA और JMC की फीस यथावत रखी गई। चौधरी ने कहा कि इन कोर्सेज को प्रोफेशनल का नाम देकर मोटी ट्यूशन फीस वसूली जा रही है, लेकिन कोई विशेष सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं।

फीस बढ़ोतरी कम करने की मांग को लेकर SFI ने विरोध प्रदर्शन किया।
फीस बढ़ोतरी कम करने की मांग को लेकर SFI ने विरोध प्रदर्शन किया।

यूजी रिजल्ट में देरी, प्रवेश प्रक्रिया पर संकट

आर्ट्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष राजू बिजारणियां ने प्रशासन पर यूजी फाइनल ईयर के रिजल्ट में देरी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि रिजल्ट जारी किए बिना ही विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम की अंतिम तिथि 8 जुलाई निर्धारित की है। इससे यूजी फाइनल ईयर के छात्र असमंजस में हैं।

विरोध प्रदर्शन में जिला सचिव राकेश मुवाल, इकाई अध्यक्ष रेखा सैनी, देवराज, राहुल, उत्तम, अभिषेक महला, देवेश चौधरी, आशीष, संदीप बाजिया, विवेक बेनीवाल, स्वाति कायल, बलवीर खोरा, अरुण नेहरा, इरफान, शक्ति यादव, राहुल तंवर सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए। SFI ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन में फीस कम नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

Related Articles