एफर्ट्स संस्था ने समाज के होनहार 42 बच्चों को दी छात्रवृति
एफर्ट्स संस्था ने समाज के होनहार 42 बच्चों को दी छात्रवृति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सामाजिक संस्था एफर्ट्स ने आज ग्यारहवां चेक वितरण समारोह मनाया। अंबेडकर भवन झुंझुनूं में सामाजिक संस्था एफर्ट्स के सदस्यों एवं बच्चों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कोर कमेटी सदस्यों ने बताया कि आज के कार्यक्रम में समाज के 42 बच्चों को आठ लाख तीस हजार की छात्रवृति प्रदान की। एफर्ट्स संस्था झुंझुनूं के अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से कमजोर, बिना माता पिता के प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है।
अब समाज के बच्चे नीट, आईआईटी, यूपीएससी, आरएएस, शिक्षक, ग्राम सेवक, पटवारी सहित किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। कोर कमेटी सदस्यों ने बच्चों को शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा जोर देने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा एकमात्र वो हथियार है जिससे हम समाज की दशा और दिशा बदल सकते हैं। अच्छे पदों पर जा सकते हैं। डॉक्टर महेंद्र सानेल ने गाने के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया। रीनू ने कविता बोलकर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान कोर कमेटी सदस्य डॉक्टर महेश सरोवा, इंद्राज सिंह भूरिया, डॉक्टर राकेश माहिच, सीताराम बास बुडाना, सुनील कलिया, डॉक्टर महेंद्र सानेल, सुनील गोठवाल, गौरव सेनानी ओमप्रकाश भूरिया, अजय काला, संदीप टंडन,महेश जसरापुर, जितेंद्र गर्वा, विकास सांवा, रोहिताश्व केरू, राजेश हरिपुरा, समुद्र सिंह, विकास बुलानिया, मदनलाल गुडेसर, शीशराम सहित छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले बच्चे एवम् उनके परिजन उपस्थित रहे।