रतनगढ़ में गैंगस्टर का साथी गिरफ्तार:2 पिस्टल और 28 कारतूस बरामद, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
रतनगढ़ में गैंगस्टर का साथी गिरफ्तार:2 पिस्टल और 28 कारतूस बरामद, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में पुलिस ने ऑपरेशन व्रज के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के अनुसार, एसआई रतनलाल को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत लधासर-जालेऊ सड़क मार्ग पर पहुंची। वहां एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। आरोपी की पहचान लधासर निवासी महिपाल सिंह (38) पुत्र बद्री सिंह के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से दो पिस्टल और 28 कारतूस बरामद हुए। आरोपी के पास हथियारों का कोई लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने महिपाल सिंह को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एएसआई जयप्रकाश मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।