चिड़ावा उप जिला अस्पताल को मिला जनरल फिजिशियन, डॉ. भानु प्रसाद की पदस्थापना से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
चिड़ावा उप जिला अस्पताल को मिला जनरल फिजिशियन, डॉ. भानु प्रसाद की पदस्थापना से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : चिड़ावा शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल को आखिरकार एक जनरल फिजिशियन मिल गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा ने इसके आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत डॉ. भानु प्रसाद की नियुक्ति चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल में की गई है। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति से चिड़ावा और आसपास के क्षेत्र की जनता को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। अब सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस नियुक्ति पर भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र दहिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींचड़ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह जनहितकारी नीति का परिणाम है और इससे आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। डॉ. भानु प्रसाद की नियुक्ति से अस्पताल में चिकित्सकों की कमी काफी हद तक दूर हो सकेगी और मरीजों को प्राथमिक उपचार व अन्य सामान्य स्वास्थ्य परामर्श आसानी से उपलब्ध होंगे। यह कदम क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।