[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चेन स्नेचिंग का नया तरीका, सीसीटीवी में कैद हुआ महिला की चेन तोड़ने का वीडियो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

चेन स्नेचिंग का नया तरीका, सीसीटीवी में कैद हुआ महिला की चेन तोड़ने का वीडियो

चेन स्नेचिंग का नया तरीका, सीसीटीवी में कैद हुआ महिला की चेन तोड़ने का वीडियो

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

फतेहपुर : चैन स्नेचरो ने अब चैन स्नेचिंग का नया तरीका अपनाया है। इसका उदाहरण फतेहपुर में देखने को मिला। सीकर के फतेहपुर कस्बे में चैन स्नेचिंग का तरीका बेहद शातिराना रहा जिसका वीडियो भी सामने आया है। चोर ने महिला के साथ ही ऑटो में सवारी बनकर सफर किया और सुनियोजित तरीके से चेन तोड़कर फरार हो गया। फतेहपुर कस्बे की मुख्य सड़क पर एक महिला ऑटो में सवार थी। इसी दौरान एक युवक भी उसी ऑटो में सवारी बनकर बैठ गया। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी ने थाने के सामने से ही महिला के साथ ऑटो पकड़ा। करीब 500 मीटर दूरी पर आरोपी ने ऑटो रुकवाने के बहाने चालक से कहा। जैसे ही ऑटो रूका, आरोपी ने झपट्टा मारकर महिला की सोने की चेन तोड़ कर चेन स्नेचर के पीछे उसका साथी बाइक लेकर चल रहा था आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। राहगीरों और अन्य बाइक सवारों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन दोनों चोर फरार होने में कामयाब रहे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles