सादुलपुर में हरी लकड़ी की तस्करी करते तीन पिकअप जब्त:80 क्विंटल लकड़ी जब्त, हिसार बाईपास पर पकड़ा
सादुलपुर में हरी लकड़ी की तस्करी करते तीन पिकअप जब्त:80 क्विंटल लकड़ी जब्त, हिसार बाईपास पर पकड़ा

सादुलपुर : सादुलपुर में हरी लकड़ी की तस्करी करते तीन पिकअप गाड़ियों को जब्त किया गया है। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान हिसार बाइपास पर कार्रवाई की। पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान हिसार बाईपास पर तीन पिकअप गाड़ियों को रोका। इन गाड़ियों से लगभग 80 क्विंटल हरी लकड़ी बरामद की गई। पुलिस ने जब्त की गई गाड़ियों को वन विभाग के हवाले कर दिया है।

वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। टीम अवैध लकड़ी के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। विभाग पहले से ही अवैध लकड़ी की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है। इसके तहत नियमित गश्त की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि अवैध लकड़ी की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि अवैध लकड़ी की तस्करी की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही वन विभाग की कार्रवाई में सहयोग करें।