[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में दिखाई दिए दो लेपर्ड:15 मिनट तक चट्टान पर बैठकर लगाई दहाड़, ग्रामीण बोले-इलाके में 4 लेपर्ड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में दिखाई दिए दो लेपर्ड:15 मिनट तक चट्टान पर बैठकर लगाई दहाड़, ग्रामीण बोले-इलाके में 4 लेपर्ड

नीमकाथाना में दिखाई दिए दो लेपर्ड:15 मिनट तक चट्टान पर बैठकर लगाई दहाड़, ग्रामीण बोले-इलाके में 4 लेपर्ड

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : नीमकाथाना आगरी की ढाणी गुवार और आगरी क्षेत्र की पहाड़ी में लेपर्ड का मूवमेंट दिखाई दिया है। ग्रामीणों को पहाड़ी पर 2 लेपर्ड दिखाई दिए। जिसके बाद दोनों लेपर्ड अलग-अलग चट्टानों पर बैठकर दहाड़ लगाते रहे। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया।

ग्रामीण पिंटू गुर्जर व अशोक सिंह ने बताया कि लेपर्ड पहाड़ी पर दहाड़ लगता हुआ सुनाई दिया। सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं ग्रामीणों ने लेपर्ड का वीडियो बना लिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब चार से पांच लेपर्ड है जो आए दिन ग्रामीणों को नजर आ रहे हैं। वहीं तीन दिन पहले गोदाड़ी से राजू वाली गुवार की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी लेपर्ड चलता हुआ नजर आया था। ग्रामीणों ने बताया कि लेपर्ड करीब 15 मिनट तक पहाड़ी की चट्टान पर बैठकर दहाड़ लगाते रहे।

इससे पहले प्रीतमपुरी में भी दो लेपर्ड और शावकों का जोड़ा ग्रामीणों को नजर आया था, नीमकाथाना मुख्यालय से लगते अधिकतर ग्रामीण इलाकों में लेपर्ड का मूवमेंट है। वही सबसे ज्यादा लेपर्ड गणेश्वर, आगरी, बालेश्वर, प्रीतमपुरी, बालेश्वर, भगेगा इलाके में है। रेंजर जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उस पहाड़ी में लेपर्ड का मूमेंट है लेकिन लेपर्ड पहाड़ी तक ही रहते हैं। तेज गर्मी की वजह से लेपर्ड पहाड़ी पर आकर बैठ गए।

Related Articles