[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुंभलगढ़ किले में मोहर्रम जुलूस की परमिशन पर विवाद:अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद; संघर्ष समिति ने कहा-शाम 5 बजे बाद की अनुमति कैसे दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजसमंदराजस्थानराज्य

कुंभलगढ़ किले में मोहर्रम जुलूस की परमिशन पर विवाद:अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद; संघर्ष समिति ने कहा-शाम 5 बजे बाद की अनुमति कैसे दी

कुंभलगढ़ किले में मोहर्रम जुलूस की परमिशन पर विवाद:अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद; संघर्ष समिति ने कहा-शाम 5 बजे बाद की अनुमति कैसे दी

कुंभलगढ़ (राजसमंद) : राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ किले में 6 जुलाई को मोहर्रम का जुलूस निकालने की परमिशन को लेकर विवाद हो गया है। हिंदू संघर्ष समिति ने गुरुवार को बाजार बंद रखा और टायर जलाकर प्रदर्शन किया। समिति ने किले में मोहर्रम जुलूस निकालने पर रोक लगाने की मांग की।

हिंदू संघर्ष समिति के आह्नान पर बड़ी संख्या में लोग बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए। इसके बाद सभी लोग किले की ओर बढ़ने लगे। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यहां 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन लोग आगे बढ़ गए।

हिंदू संघर्ष समिति के लोग कुंभलगढ़ किले में जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग आगे बढ़ गए।
हिंदू संघर्ष समिति के लोग कुंभलगढ़ किले में जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग आगे बढ़ गए।

शाम 5 बजे बाद किले में जाने की अनुमति नहीं होती है

संघर्ष समिति के सदस्य रजनीश शर्मा ने कहा- पुरातत्व विभाग के नियमानुसार शाम 5 बजे बाद किले में जाने की अनुमति नहीं होती है। ऐसे में शाम को ताजियों को जाने की अनुमति नहीं भी होनी चाहिए। हनुमान जयंती और महाराणा प्रताप जयंती पर भी किले में आयोजन के लिए अनुमति लेने के लिए कहा जाता है।

उन्होंने कहा- आज के विरोध के बाद अनिश्चितकालीन के लिए कुंभलगढ़ बंद रहेगा। 5 जुलाई को बड़ी संख्या में सभी लोग कुंभलगढ़ किले में पहुंचेंगे। संघर्ष समिति के अनुसार सुबह 6 से 8 और शाम 6 से 8 जरूरी चीजों की खरीद के लिए दुकान खुलेंगी।

हिंदू संघर्ष समिति ने विरोध में अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद करने की घोषणा की है।
हिंदू संघर्ष समिति ने विरोध में अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद करने की घोषणा की है।

विधायक बोले- गलती पुरातत्व विभाग की

विरोध की सूचना पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की। उन्होंने कहा- राजस्थान और केंद्र में अपनी सरकार है। प्रशासन प्रयास कर रहा है। गलती पुरातत्व विभाग की है। पहले भी केलवाड़ा में मोहर्रम रूट को लेकर बदलाव करवाया गया था।

Related Articles