हज वापसी पर किया स्वागत, मक्का और मदीना की यात्रा कर लौटे आरिफ खान
हज वापसी पर किया स्वागत, मक्का और मदीना की यात्रा कर लौटे आरिफ खान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान कायमखानी महासभा & समाज के गणमान्य लोगों ने आरिफ खान दौलतखानी मोहल्ला ईदगाह को सोल ओढ़ाकर ओर मालाएं पहना कर उनका स्वागत किया। हज यात्रा मुकम्मल करके चुरू लौटने पर ओर उनकी हज की कबूलियत के लिए सभी ने अल्लाह से दुआ की जिसमें चुरू जिला इकाई राजस्थान कायमखानी महासभा के जिला अध्यक्ष मुंशी खान, तहसील अध्यक्ष रमजान खान जोइया, सलेमुदीन खान रुकनखानी, चुरू कायमखानी छात्रावास कमेटी अध्यक्ष जब्बार खान अलफखानी, ज़ाकिर खान केके, इरफान खान अलविंग ट्रेवल्स, एवं मौलाना अनीस रजा आदि गणमान्य लोगों ने उनके मुबारिक हज मुकद्दस की जियारत मुकम्मल कर लौट आने की खुशी में उनका इस्तकबाल किया हाजी आरिफ खान ने सभी को आबे -जम -जम एवं खजूर देकर मेहमान नवाजी की और हज यात्रा के अरकान व वहां की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। देश में अमन चैन भाईचारे के लिए मौलाना अनीस रज्जा ने दुआए की ।