नौरंगपुरा बूढ धाम बालाजी आश्रम पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ 5 को, घुमंतू जाति एवं नौरंगपुरा के बच्चों का शनिवार को होगा सम्मान
मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने कमेटी बनाकर सोपी जिम्मेदारियां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के नवरंगपुरा बूढ धाम बालाजी आश्रम पर 5 जुलाई को संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोकुलचंद प्रजापति के द्वारा हर महीने के प्रथम शनिवार को मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन करवाया जाता है। बूढ बालाजी धाम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉ रामकुमार सिराधना ने बताया कि सुंदरकांड का पाठ शनिवार को प्रातः 9:00 बजे पंडित कैलाश शर्मा व टीम द्वारा शुरू किया जाएगा। शनिवार को 12:00 बजे घुमंतू जाति के बच्चों एवं नवरंगपुरा के बच्चों का मंदिर ट्रस्ट की तरफ से सम्मान किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोकुलचंद प्रजापति एवं कोषाध्यक्ष डॉ रामकुमार सिराधना बालाजी मंदिर पर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य एकत्रित होकर सभी ट्रस्ट सदस्यों को फोन पर सूचना दी एवं घुमंतू जाति के बच्चों का सम्मान करने के लिए स्टेशनरी व कपड़े तथा अन्य सामग्री खरीद की कमेटी बनाकर जिम्मेदारियां सौंप गई।
इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोकुलचंद प्रजापति, कोषाध्यक्ष डॉक्टर रामकुमार सिराधना, सचिव कैप्टन महेश कुमार के साथ चौथू राम जांगिड़, महेंद्र सिंह जाखड़, सरदार सिंह, मातादीन, कन्हैयालाल बुडानिया, वेद प्रकाश आदित्य , नवरंगपुरा सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद भावरिया, प्रहलाद सिंह धूण, सुभा चंद जाखड़, महेश कुमार, रामावतार आदि मौजूद रहे।