[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली जाते ही ठप्प हो जाती हैं दूरभाष सेवाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिजली जाते ही ठप्प हो जाती हैं दूरभाष सेवाएं

बिजली जाते ही ठप्प हो जाती हैं दूरभाष सेवाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : ग्राम शिमला में दूर संचार विभाग द्वारा जो दूरभाष केंद्र स्थापित कर रखा है उसका बैटरी सेट 3 साल से खराब पड़ा है तथा उसका जनरेटर सेट भी काफी समय से खराब पड़ा है जबकि ग्राम में अनेक वाई-फाई के कनेक्शन है तथा टेलीफोन कनेक्शन भी है, टेलीफोन उपभोक्ता समिति के महासचिव डॉ रामानंद शर्मा ने बताया कि विभाग को बार-बार इसकी शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन विभाग इस तरफ ध्यान नहीं देता है जिसके कारण ग्रामीण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि जब बिजली आती है तो यह टावर चलता है तथा बिजली चली जाती है तो यह टावर बंद हो जाता है ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आवा जाहि प्राय लगी रहती है बिजली विभाग भी बिजली कटौती करने में कोई कमी नहीं छोड़ता है वह भी जी भरकर विद्युत की कटौती करता है जिसका खामियाजा टेलीफोन उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है विभाग को चाहिए कि वो शीघ्र ही इस दूरभाष के अंदर नया बैटरी सेट लगाए तथा वर्तमान में भाजपा सरकार सोलर ऊर्जा पर जोर दे रही है जबकि पास ही में एयरटेल मोबाइल कंपनियों ने सोलर पैनल भी लगा रखे हैं जबकि बीएसएनएल ने सोलर पैनल नहीं लगा रखे जिसके कारण बीएसएनल का टावर हमेशा बंद पड़ा रहता है टेलीफोन उपभोक्ता समिति के महासचिव ने मांग की है शीघ्र ही तइसका बैटरी सेट बदला जाए वरना विवश होकर अपना कनेक्शन कटवा लेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी इसके लिए अगर आवश्यकता पड़ेगी तो उपभोक्ता आंदोलन भी करेंगे तथा दूरभाष केंद्र का ताला भी बंद करेंगे।

Related Articles