अजय कुमार राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मनोनीत
अजय कुमार राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मनोनीत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : राशन डीलर एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज मीणा ने संगठन का विस्तार करते हुए दुधवा निवासी अजय कुमार को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि नवीन टीम पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करेगी तथा राशन डीलरों के प्रत्येक कार्य में सजग व तत्पर रहेगी। प्रदेश सचिव बनने पर सरपंच मुंशी राम गुर्जर, प्रकाश, लालचंद ठेकेदार, यादराम नेताजी, इंजीनियर राधे गुर्जर, सुनील स्वामी, मलूक राठी, कालू सेठ, विक्रम, नेतराम, सहीराम, भूपसिंह लक्कड़, रामेश्वर, हेमसिंह शेखावत, जीतू गुर्जर, कैलाश, भैरू, संजय सेन, अशोक, जीतू ठेकेदार, सुनील नेताजी आदि ने बधाई दी है।