NMMS छात्रवृत्ति में पाटन के तीन छात्रों का चयन:कक्षा 12 तक हर माह मिलेंगे 1000 रुपए, एक छात्र सैनिक स्कूल में भी चयनित
NMMS छात्रवृत्ति में पाटन के तीन छात्रों का चयन:कक्षा 12 तक हर माह मिलेंगे 1000 रुपए, एक छात्र सैनिक स्कूल में भी चयनित
पाटन : पाटन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बल्लूपुरा के तीन विद्यार्थियों ने NMMS छात्रवृत्ति योजना में सफलता हासिल की है। चयनित विद्यार्थी दीपिका कालोया, ईशान्त मीणा और रोहित कुमार धानका हैं। विधालय के प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि छात्रवृत्ति के तहत तीनों विद्यार्थियों को कक्षा 12 तक प्रति माह 1000 रुपए मिलेंगे। इस तरह प्रत्येक छात्र को सालाना 12,000 रुपए की राशि प्राप्त होगी। विशेष बात यह है कि इनमें से ईशांत मीणा का सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2025 में भी चयन हुआ है। बल्लूपुरा स्कूल के छात्रों ने लगातार दूसरे वर्ष NMMS छात्रवृत्ति में सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार, ग्रामवासी और छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है।