[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बरसात की वजह से मुख्य रास्ते का पानी गली में घुसा ‌ और तेज गति के साथ दीवार तोड़ता हुआ दूसरे रास्ते पर जा मिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बरसात की वजह से मुख्य रास्ते का पानी गली में घुसा ‌ और तेज गति के साथ दीवार तोड़ता हुआ दूसरे रास्ते पर जा मिला

बरसात की वजह से मुख्य रास्ते का पानी गली में घुसा ‌ और तेज गति के साथ दीवार तोड़ता हुआ दूसरे रास्ते पर जा मिला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर ‌ शहर में भारी वर्षा होने के कारण वन विहार कॉलोनी के पास आथुना मोहल्ला निवासी शौकत अली जोईया ‌ के घर के पास दीवार तोड़कर पानी घुस गया जिससे काफी नुकसान हुआ उन्होंने बताया कि मुख्य रास्ते का पानी हमारी गली में आ गया और पास में बनी हुई दीवार को तोड़ता हुआ पीछे के रास्ते में बहते हुए पानी में मिल गया अगर हम उस समय उचित निगरानी नहीं करते तो मेरा मकान ध्वस्त हो जाता। क्योंकि गली में नगर परिषद द्वारा बने हुए चैंबरों में ‌ पानी भर गया और वह चैंबर बुरी तरह से टूट जाने से पानी का भहाव तेज हो गया और मुख्य रास्तो के नाले ‌ अवरुद्ध होने के कारण हमारी गली में घुस गया।‌ ‌ सिराज खान ने कहा नगर परिषद ने पहले से जो चैंबर बनाए हुए हैं इसमें घटिया ‌ किस्म की सामग्री इस्तेमाल की गई है जिससे यह नुकसान हुआ है प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। और आपदा के समय नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।

Related Articles