शांति समिति बैठक में की आपसी प्रेम और भाईचारे को बनाए रखने की अपील
शाम 4 बजे शुरू होगा अलम का जुलूस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : मोहर्रम वाले चौक में बुधवार शाम को ताजियों को लेकर सीएलजी बैठक का आयोजन एएसआई धूड़सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में एएसआई धूड़सिंह (आईसी) थाना बगड़ ने दोनों समुदाय के लोगों से मोहर्रम पर प्रेम व भाईचारे की मिसाल पेश करने की बात कही। उन्होंने आमजन से हमेशा की तरह अमन ओर शांति की परम्परा को बनाए रखने की अपील की ओर ग्रामीणों से कहा कि वे हरसंभव प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में आए सभी ग्रामीणों ने प्रशासन का हर संभव सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि हम सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखेंगे ओर उस पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व जो माहौल खराब करने की कोशिश करे तो हमें तुरंत सूचित करें। बगड़ पुलिस ने ताजियों के निर्धारित रूट का भी विजिट किया ओर बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सरपंच आमीन मनियार ने ताजियों के निर्धारित रूट पर आने वाली समस्याओं से पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया। पुलिस प्रशासन ने बिजली कर्मचारियों को अपने साथ लेकर बिजली के ढीले तारों को टाइट करने की बात कही। पुलिस ने कहा कि इस समय बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में जुलूस के दौरान आमजन छोटे-छोटे बच्चों को बिजली के पोल और तारों से दूर रखें साथ ही कोई भी व्यक्ति जुलूस को देखने के लिए जर्जर मकानों की छतों पर न चढ़े। बैठक में गणमान्य लोगों की मांग पर तेज गर्मी को देखते हुए अलम का जुलूस 4 बजे शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में हैड कानिस्टेबल अनिल, कानिस्टेबल विजयसिंह, बीट इंचार्ज रणवीर सिंह, आशाराम बरवड़, मेहबूब इलाही, मंजूर, उस्मान गन्नी लीलगर, नोशाद बेग, सिकंदर, जाकीर, सतवीर गोयन व नवाब इलाही सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।