[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-इस्लामपुर(चींचड़ोली) : युवाओं ने राजकीय विद्यालय चींचड़ोली में दिया 30 हजार का आर्थिक सहयोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-इस्लामपुर(चींचड़ोली) : युवाओं ने राजकीय विद्यालय चींचड़ोली में दिया 30 हजार का आर्थिक सहयोग

युवाओं ने राजकीय विद्यालय चींचड़ोली में दिया 30 हजार का आर्थिक सहयोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-इस्लामपुर(चींचड़ोली) :  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चींचड़ोली में युवा विद्यालय विकास संगठन की ओर से मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत एक इनवर्टर मय डबल बैटरी, इलेक्ट्रिक बेल व एक प्रिंटर के लिए 40 प्रतिशत राशि लगभग तीस हजार रुपए भेंट किए गए। प्रधानाचार्य नरेंद्र भालोठिया ने युवा संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर दशरथ सिंह, बजरंगलाल जांगिड़, चंदगीराम, रघुवीर सिंह, अमर सिंह राजेश शर्मा, संजय, छोटूराम, मांगेराम, महेश व निसार अहमद सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles