[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पंचायत समिति झुंझुनूं में संपन्न हुआ दिव्यांगजन चिन्हीकरण शिविर, 50 लाभार्थी हुए लाभान्वित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पंचायत समिति झुंझुनूं में संपन्न हुआ दिव्यांगजन चिन्हीकरण शिविर, 50 लाभार्थी हुए लाभान्वित

पंचायत समिति झुंझुनूं में संपन्न हुआ दिव्यांगजन चिन्हीकरण शिविर, 50 लाभार्थी हुए लाभान्वित

झुंझुनूं : राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मंगलवार को उपखंड क्षेत्र झुंझुनूं में दिव्यांगजन चिन्हीकरण शिविर का आयोजन पंचायत समिति सभागार झुंझुनूं में किया गया।

शिविर का शुभारंभ पंचायत समिति झुंझुनूं की प्रधान पुष्पा चाहर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डॉ. निखिल कुमार, राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान के प्रदेश महामंत्री राकेश सिरोवा, चिकित्सा विभाग की टीम एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिविर में 25 दिव्यांगजनों को नए दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए, वहीं 03 व्हीलचेयर, 11 ट्राईसाइकिल, 02 बैशाखी वितरित की गईं। साथ ही 05 यूडीआईडी कार्ड के आवेदन तैयार करवाए गए। इस प्रकार कुल 50 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया।

शिविर में दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सहायक उपकरण एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। शिविर की सफलता हेतु जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा संबंधित संस्थाओं का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles