सुजानगढ़ में जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन:शिक्षा विभाग ने 91 भामाशाहों और 33 प्रेरकों को किया सम्मानित, पिछले सत्र में भामाशाहों ने दिया 7 करोड़ 67 लाख का योगदान
सुजानगढ़ में जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन:शिक्षा विभाग ने 91 भामाशाहों और 33 प्रेरकों को किया सम्मानित, पिछले सत्र में भामाशाहों ने दिया 7 करोड़ 67 लाख का योगदान
सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के जाट भवन में शनिवार को जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर की स्कूलों में योगदान देने वाले 91 भामाशाहों और 33 प्रेरकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख वन्दना आर्य थी। वहीं नगर परिषद सभापति नीलोफर गौरी, एडीएम मंगलाराम पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) संतोष कुमार महर्षि, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) ओमप्रकाश प्रजापत, एडीपीसी समसा सरिता आत्रेय, एडीईओ प्रारंभिक शिक्षा नारायणमल मेघवाल, सीबीईओ सुनीता पूनिया, एसीबीईओ मंजू पंवार, जिप सदस्य अनीता चौधरी, नौरंग सीलू, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
शिक्षा विभाग के अनुसार पिछले सत्र में चूरू जिले में भामाशाहों का 7 करोड़ 67 लाख रुपए का योगदान रहा। कार्यक्रम के बीच सरकारी स्कूलों की छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख वन्दना आर्य ने आए हुए सभी भामाशाहों को धन्यवाद देते हुए कहा-शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाहों का योगदान लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका श्रेय प्रेरकों को जाता है। सभापति नीलोफर गौरी ने कहा कि जिले में भामाशाहों के लिए शिक्षा विभाग ने सुजानगढ़ का चयन किया है। यह धरती भामाशाहों की रही है। पहले भामाशाह समाज सेवा में ही धन खर्च करते थे। अब शिक्षा की तरफ उनका रुझान शुभ संकेत है। सीबीईओ सुनीता पूनिया ने कहा कि ऐसे आयोजन भामाशाहों को प्रेरित करने लिए जरूरी है, ताकि और भी भामाशाहों को जागरूक किया जा सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2010146


