[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : रोजगार मेले में 1200 आशार्थियों ने लिया भाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : रोजगार मेले में 1200 आशार्थियों ने लिया भाग

रोजगार मेले में 1200 आशार्थियों ने लिया भाग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मंगलवार को उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेन्टर) झुंझुनूं में रोजगार मेले का शुभारम्भ जिला कलक्टर झुंझुनूं लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में किया गया। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि शिविर में लगभग 1200 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया जिसमें से निजी क्षेत्र में कुल 291 आशार्थियों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया, जिसमें जीफारएस स्कि्यूरिटी गुरूग्राम द्वारा 141, टी.वी.एस स्पलाई चैंज सोल्यूशन नीमराणा द्वारा 43, भारतीय जीवन बीमा निगम झुंझुनूं द्वारा अभिकर्ता पद के लिये 39, व हैल्पिंग एण्ड फांइनेंशियल सर्विस झुंझुनूं द्वारा 15 व एकता बुटिक चिड़ावा द्वारा 15, के.आर.सी कप कसेरू मुकन्दगढ द्वारा 9, ऑडी मॉटर्स प्रा0लि0 झुंझुनूं द्वारा 06, टाटा एआईए लाईफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन झुंझुनूं द्वारा 23 बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया है। आर.से.टी. झुंझुनूं द्वारा भी मेले के दौरान 55 आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।

इस दौरान जिला उद्योग एवं वाण्जि्यक केन्द्र के महाप्रबधंक अभिषेक चौपदार द्वारा स्व-रोजगार के लिए विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई वहीं आरसेटी प्रबंधक नवदीप सिंह द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। जिला रोजगार अधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजनान्तर्गत बेरोजगारी भत्ते की जानकारी प्रदान की गई। यंग प्रौफेशनल पद पर कार्यरत बबलू जाखड़ द्वारा नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। रोजगार मेले में हरफूल, पवन सैनी, विकास कुमार, जितेन्द्र कुमार, सद्दाम हुसैन, सुशीला व विकास सैनी ने मेले में आशार्थियों का रजिस्ट्रेशन व नियोजको व आशार्थियों में समन्वयक करवा कर मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

Related Articles