[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्राम पंचायत कंकड़ेऊ कलां में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्राम पंचायत कंकड़ेऊ कलां में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 का आयोजन

ग्राम पंचायत कंकड़ेऊ कलां में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

कंकड़ेऊ कलां : ग्राम पंचायत कंकड़ेऊ कलां में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के निवासियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का नेतृत्व सरपंच रामप्रताप खेदड़ ने किया, जिन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस पखवाड़े में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ऊर्जा विभाग, जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, वन विभाग, खाद्य विभाग, पशुपालन विभाग, जनजातीय क्षेत्र विकास विभाग, शिक्षा विभाग, तथा सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रत्येक विभाग ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और उनकी शिकायतों का मौके पर निपटारा किया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की जांच और दवाइयां वितरित की गईं।

राजस्व विभाग ने भूमि संबंधी समस्याओं का समाधान किया, जबकि ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ वितरण और आवेदन प्रक्रियाओं को सुगम बनाया। ऊर्जा विभाग ने बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायतों को सुना, और जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने पेयजल की समस्याओं पर ध्यान दिया। कृषि विभाग ने किसानों को नई तकनीकों और योजनाओं की जानकारी दी, जबकि पशुपालन विभाग ने पशु स्वास्थ्य और टीकाकरण पर जोर दिया।

सरपंच रामप्रताप खेदड़ ने कहा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सिद्धांत को अपनाते हुए हमारा प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे। आज का यह आयोजन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और विभिन्न विभागों के सहयोग से उनकी समस्याओं के समाधान पर संतोष व्यक्त किया।यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं और सेवाओं की पहुंच को बढ़ाने और स्थानीय समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ।

Related Articles