बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सम्पन्न
बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : रामदेवरा रोड स्थित Absolute Study Point में बोर्ड कक्षा के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के जाने-माने समाजसेवी एवं राजनेता कैलाशजी चोटिया रहे, जबकि अध्यक्षता महेन्द्र जैन ने की।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में पार्षद लोकेश जांगिड़ एवं कन्हैयालाल की उपस्थिति समारोह की शोभा बढ़ा रही थी। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान संचालक गौरव जांगिड़ द्वारा सभी अतिथियों के माल्यार्पण और स्वागत से हुई।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कैलाश चोटिया और महेन्द्र जैन ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। कठोर मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी हैं, और आप सभी में यह खूबियाँ स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं।”
समारोह में लक्ष्मण सैनी, निशेन्द्र शर्मा, सुरेश सैनी, सुनील सैनी, मोहसिन, रचना सैनी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन सपना आशीवाल ने किया, जिनकी प्रभावशाली प्रस्तुति ने आयोजन को ऊर्जावान और प्रेरणादायक बना दिया।