कुदरत का करिश्मा, सीकर में गाय के पैदा हुए एक साथ दो बछड़े
कुदरत का करिश्मा, सीकर में गाय के पैदा हुए एक साथ दो बछड़े

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेड़िया
सीकर : पूरे ब्रह्मांड में कुदरत ही एक ऐसी चीज़ है जिसके द्वारा हुए करिश्मों पर इंसान अचंभित रह जाता है । एक ऐसा ही करिश्मा देखने को मिला है सीकर जिले के छोटे से गांव शिवसिंहपुरा में स्थित फगेडियों की ढाणी में । यह करिश्मा ढाणी में स्थित सुल्तान सिंह के घर में गौ माता के एक साथ दो बछड़ों के जन्म के रूप मे हुआ है । दोनों बछड़े पूर्णतः स्वस्थ हैं । रविवार दोपहर को जब गाय के एक साथ दो बछड़े पैदा हुए तो घर वाले भी अचंभित रह गए जिसने भी यह वाक्या सुना वो इसे भगवान की लीला बता रहा है । सुल्तान सिंह के घर में सभी लोग धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और वे भी इसे भगवान की लीला मान खुश हो रहे हैं । पशु चिकित्सक विकास ने बताया कि यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि जीनों के कारण हुआ परिवर्तन है ।