मंडावरा के सरकारी स्कूल में मेधावी स्टूडेंट्स का सम्मान:टॉपर्स को माला और साफा पहनाया, खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिए
मंडावरा के सरकारी स्कूल में मेधावी स्टूडेंट्स का सम्मान:टॉपर्स को माला और साफा पहनाया, खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिए

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा में मेधावी छात्रों का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 12वीं बोर्ड के टॉपर अभिषेक और 10वीं बोर्ड में अव्वल आने वाली पूजा कुमावत को माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्रा नीतू कुमारी को स्कूटी प्राप्त होने पर बधाई दी गई। नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रा अंकिता डीगवाल का भी विशेष अभिनंदन किया गया। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थिया और रोशन कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
प्रधानाचार्य सीताराम मीना ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन ने नामांकन बढ़ाने के लिए एक नई पहल की। स्कूल स्टाफ ने ग्रामीणों को शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़ने की कार्य योजना तैयार की।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में महावीर प्रसाद, ललिता मीना, मूल चंद चौहान, महेश कुमार, मुनेश यादव, पिंकी खींचड़, जगदीश प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।