नाले-नालीयों की सफाई के साथ अभियान का हुआ समापन
नाले-नालीयों की सफाई के साथ अभियान का हुआ समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के महत्वकांक्षी अभियान वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में आमजन की सहभागिता को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार गत 05 जून से 20 जून तक आयोजित किये गये वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का रतननगर के विभिन्न वार्डो में नाले-नालीयों की सफाई के साथ ही अभियान का समापन किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका के कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी भरत गौड़ ने वार्डवासियों को कचरे को नालीयों में नहीं ड़ालने की समझाईश की गई। ताकि नाली अवरूद्ध ना हो और नालीयों से पानी निकासी हो सकें। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, स्वच्छता सैनानी, कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक मनोहर सिंह, शंकरलाल पूनियां, पीआरओ किशन उपाध्याय, होमेन्द्र सिंह, श्यामसुन्दर शर्मा, विकास भाटिया, अशोक कुमार, रमेश कुमार, राकेश आदि उपस्थित रहें। समापन के अवसर पर सभी उपस्थितजनों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई।