खेत की बाड़ हटाने पर महिला पर हमला:युवक ने कांच की बोतल से किया वार, सिर में लगे टांके
खेत की बाड़ हटाने पर महिला पर हमला:युवक ने कांच की बोतल से किया वार, सिर में लगे टांके
चिड़ावा : चिड़ावा के भैसावता कलां खेत की बाड़ हटाने को लेकर शुक्रवार शाम एक महिला पर कांच की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल महिला को परिजन लहूलुहान हालत में चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसके सिर में चार टांके लगाए। जानकारी के अनुसार अंतिम पायल (33) शुक्रवार शाम अपने खेत में लगी लोहे की बाड़ हटा रही थी। इस दौरान गांव के ही जगराम ने उस पर अचानक कांच की बोतल से सिर पर वार कर दिया। हमला इतना तेज था कि महिला के सिर से खून बहने लगा। परिजन आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले गए।
अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. संत कुमार जांगिड़ ने प्राथमिक उपचार करते हुए महिला के सिर में चार टांके लगाए। उन्होंने बताया कि चोट गंभीर थी, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति फिलहाल स्थिर है। घटना की जानकारी मिलने पर चिड़ावा थाने से हेड कॉन्स्टेबल सुधीर अस्पताल पहुंचे और घायल महिला से बयान लिए। महिला ने स्पष्ट रूप से जगराम का नाम लेते हुए उस पर हमला करने का आरोप लगाया।
हालांकि, चूंकि घटना स्थल सिंघाना थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए चिड़ावा पुलिस ने महिला को सलाह दी कि वह इस संबंध में सिंघाना थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाए। अब परिजन सिंघाना थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करवाने की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। परिजनों ने जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1806914


