झुंझुनूं-सिंघाना : खेतड़ी जिला परिवहन ऑफिस में छुट्टी के दिन होंगे काम:अपना लक्ष्य पूरा करने में जुटा विभाग, सिंघाना में खोला गया अतिरिक्त काउंटर
खेतड़ी जिला परिवहन ऑफिस में छुट्टी के दिन होंगे काम:अपना लक्ष्य पूरा करने में जुटा विभाग, सिंघाना में खोला गया अतिरिक्त काउंटर

झुंझुनूं-सिंघाना : राज्य सरकार की एमनेस्टी योजना को लेकर परिवहन विभाग अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। विभाग अपने लक्ष्य को हासिल करने और आमजन को सरकार की योजना का लाभ दिलाने को लेकर अवकाश के दिन भी जिला परिवहन कार्यालय खुला रखने का निर्णय लिया है।
परिवहन निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के बजट घोषणा में परिवहन विभाग द्वारा विशेष छूट के प्रावधान किए गए है, जिनका लाभ मार्च तक उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग के शुल्क में छूट का प्रावधान किया है, यदि किसी वाहन का कर बकाया है, जो मार्च 2023 तक जमाना करवाना चाहे, तो दिसंबर 22 तक के ब्याज में शत प्रतिशत की छूट दी गई है। इसी प्रकार बाहरी राज्यों से एनओसी लेकर आए वाहनों पर 80 फीसदी तक की छूट का प्रावधान किया गया है। व्यवसायिक वाहनों के हस्तांतरण में भी 50 फीसदी तक टैक्स की छूट दी गई है। 1200 सीसी से अधिक अव्यवसायिक क्षमता वाले वाहनों का कर घटाने का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा जो वाहन खुर्द-बुर्द हो चुके है, उनकी खुर्द-बुर्द किए जाने की दिनांक तक का कर जमा करवाने पर बाद का कर शत प्रतिशत मुक्त कर दिया गया है। ई रवन्ना के चालनों के निस्तारण के लिए भी विशेष छूट दी गई है। सरकार की ओर से यह सभी छूट के प्रावधान मार्च तक का समय दिया गया है। आमजन को सरकार की योजना का लाभ दिलाने के लिए परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने भारी वाहनों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है, वहीं प्रवर्तन कार्य तेज कर दिया है।
यादव ने बताया कि भारी वाहनों का अग्रिम कर जमा करवाने की लास्ट डेट 15 मार्च है। इस लिए सिंघाना केएम के मोटर्स पर विभाग द्वारा एक अतिरिक्त काउंटर खोला गया है। इसके अलावा विभाग के कार्यालय एवं यह काउंटर अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार की योजना का लाभ उठा सकें।
इसके अलावा परिवहन विभाग की ओर से वाहन चालकों व आमजन को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है।