चिड़ावा में 11 केवी हाइटेंशन लाइन में आया फाल्ट:बिजली के मीटर सहित कई उपकरण जले, लोगों ने भागकर बचाई जान
चिड़ावा में 11 केवी हाइटेंशन लाइन में आया फाल्ट:बिजली के मीटर सहित कई उपकरण जले, लोगों ने भागकर बचाई जान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : शहर की झुंझुनूं रोड पर कॉलेज ग्राउंड के सामने निजामपुर मार्ग पर सूर्य नगर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन फाल्ट हो गई। तार टूटे तो वहां से गुजर रहे लोग हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचे। मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड सात में सूर्य नगर में निजामपुर मार्ग पर अचानक 11 केवी की हाइटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। जिसके बाद जोरदार धमाके के साथ तार टूट गए और एक विद्युत पोल में करंट आने से पोल जमीन से हिल गया और जमीन में गड्ढा होने से पोल टेडा हो गया। इससे एक घर में लगाए मीटर की लाइन भी फाल्ट हुई और मीटर जल गया । इसके अलावा बिजली उपकरणों को भी नुकसान हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार जब बिजली फाल्ट होने के दौरान जब तार टूटे तो वहां से लोग और वाहन गुजर रहे थे। गनीमत रही कि कोई तारों की चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जब तार टूट कर नीचे आ गिरे, तो लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचाई। लोगों ने बताया कि तार धमाके के साथ टूटकर गिरे और फिर एक पोल में भी जमीन में नीचे तक करंट का असर रहा और पोल हिल गया। भागकर जान बचाई। वहीं कुछ वाहनों को भी वाहनचालकों ने साइड में रोककर जान बचाई। इस पूरे मामले में बिजली विभाग की जेईएन दीपिका गोदारा ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही बिजली बंद करवा दी गई और फिलहाल मौके पर लाइन को दुरुस्त करवाया जा रहा है। अचानक लाइन फाल्ट होने के कारण तार टूटा है।