सरदारशहर में टेढ़े बिजली पोल और वोल्टेज की समस्या:नीचे लटकती तार और स्मार्ट मीटर समेत कई मुद्दों पर मांगा समाधान, सौंपा ज्ञापन
सरदारशहर में टेढ़े बिजली पोल और वोल्टेज की समस्या:नीचे लटकती तार और स्मार्ट मीटर समेत कई मुद्दों पर मांगा समाधान, सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर : सरदारशहर में एक झंडा एक डंडा संगठन ने मंगलवार को जोधपुर बिजली वितरण निगम के सहायक अभियंता को ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के तहसील अध्यक्ष रामपाल चौधरी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए। ज्ञापन में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया गया। इनमें टेढ़े-मेढ़े बिजली के खंभे, नीचे लटकती तारें और वोल्टेज की समस्या शामिल है। स्मार्ट मीटरों की अनिवार्यता पर भी आपत्ति जताई गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिल रीडर द्वारा गलत रीडिंग लेने की शिकायत की गई। किसानों के उतारे गए ट्रांसफॉर्मर वापस लगाने की मांग की गई। बकाया बिल को किस्तों में जमा करने का प्रस्ताव रखा गया। दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत ढाणियों में मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की मांग की गई। कुआं बेल्ट पर 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग भी शामिल है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में किसान नेता रुपचंद सहारण राजास, सांवरमल जाखड़, धीरेंद्र सैनी, रामनिवास सहारण समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।