खेतड़ी उपखंड अधिकारी ने खेतड़ी जेल का किया निरीक्षण
खेतड़ी उपखंड अधिकारी ने खेतड़ी जेल का किया निरीक्षण

खेतड़ी : खेतड़ी के उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी ने सोमवार को खेतड़ी जेल का औचक निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी चौधरी ने बताया कि उनके नेतृत्व में खेतड़ी जेल में पुलिस थाना खेतड़ी की टीम के साथ औचक निरीक्षण किया तथा सघन तलाशी ली गई। जेल में बंद 43 विचाराधीन बंदियों की गिनती की गई। बैंरको व रसोईघर का भी निरीक्षण किया गया। तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। इस मौके पर कार्यवाहक जेलर गणेश नारायण को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर खेतड़ी थाने की उपनिरीक्षक कैलाशचंद्र शर्मा के नेतृत्व में थाने की टीम भी मौजूद रही तथा मुख्य प्रहरी अंबालाल सहित समस्त जेल स्टाफ मौजूद रहा।