पुलिस थाना सूरजगढ़ की बड़ी कार्यवाहीः विक्रम सिंह फौजी हत्याकांड में चौथी आरोपिया गिरफ्तार
पुलिस थाना सूरजगढ़ की बड़ी कार्यवाहीः विक्रम सिंह फौजी हत्याकांड में चौथी आरोपिया गिरफ्तार

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ क्षेत्र में भारतीय सेना के जवान विक्रम सिंह की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चौथी गिरफ्तारी करते हुए आरोपिया निकिता गजराज को हिरासत में लिया है। यह गिरफ्तारी जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (आरपीएस) के निर्देश एवं वृत्ताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल (आरपीएस) के निकट पर्यवेक्षण में की गई। थानाधिकारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई। आरोपी निकिता गजराज (21), निवासी अमरपुरा कलां, को आज अपराध प्रमाणित पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में पूर्व में तीन अन्य आरोपियों – अविनाश उर्फ घघला, मनीष उर्फ सोनू तथा ज्यानकी देवी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।