जंगली सूअर ने व्यापारी का हाथ चबाया, दांत गड़ाए:लौटकर आया और 3 बार झपटा, बेटा डरकर दूर भागा; लाठियां लेकर बचाने पहुंचे ग्रामीण
जंगली सूअर ने व्यापारी का हाथ चबाया, दांत गड़ाए:लौटकर आया और 3 बार झपटा, बेटा डरकर दूर भागा; लाठियां लेकर बचाने पहुंचे ग्रामीण

बाड़मेर : बाड़मेर अपने 8 साल के बेटे के साथ दुकान पर जा रहे व्यापारी पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। पहले सूअर भागते हुए आया और बाइक से टकराया। इसके बाद दुबारा लौटा और 3 बार व्यापारी पर हमला किया। जंगली सूअर ने व्यापारी के हाथ और उंगली पर दांत गड़ा दिए।
जंगली सूअर ने व्यापारी के हाथ पर इतनी जोर से चबाया की उसका एक दांत टूट कर हाथ की हड्डी में ही फंस गया। आसपास के दुकानदारों ने लाठी से फटकार कर जंगली सूअर को भगाया। मामला बाड़मेर के सारथी स्कूल विष्णु कॉलोनी का सोमवार सुबह 7 बजे का है। व्यापारी पर हमले की यह घटना CCTV में कैद हो गई।

अब पढ़िए हमले की आपबीती
टक्कर के बाद जंगली सूअर पर गिर पड़े पिता-पुत्र:
डूंगाराम विश्नोई ने बताया- मैं सुबह करीब साढ़े 7 बजे बाइक पर अपने बेटे के साथ घर से चामुंडा सर्किल स्थित किराने की दुकान की तरफ जा रहा था। इस दौरान सारथी स्कूल के सामने पहुंचने पर गली में से दौड़ कर आ रहा सुअर बाइक से टकरा गया।
बेटा भागा तो बची जान:
विश्नोई ने बताया- टक्कर इतनी जोरदार थी कि समझ ही नहीं आया कि हम गिरे कैसे? सेकेंडों में ही पता चल गया कि बाइक जंगली सूअर से टकराई है। मैं और बेटा सुअर के ऊपर ही गिर पड़े। हम संभलते इससे पहले ही सूअर दोबारा आया और मुझे पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि बेटा वहां से भाग कर कोने में खड़ा हो गया। इससे उसकी जान बच गई।
हाथ में धंस गया जंगली सूअर का दांत:
विश्नोई ने बताया- गुस्साए जंगली सूअर 3 बार मुझ पर झपटा वह मुझे जान से मारने पर आमादा था। वह जैसे ही झपटता, मैं बचाव में अपने हाथ आगे कर देता। हमले में सूअर ने कोहनी और हाथों पर दांत गड़ा दिए। सूअर ने मेरे दाएं हाथ पर इतनी जोर से काटा कि उसका दांत मेरे हाथ के मांस में ही गड़ा रह गया।
इस दौरान हमारे एक परिचित लाठी फटकारते हुए आए तब जाकर सूअर भागा। हमले में हाथ,पैर और मेरे जबड़े में चोट आई है। डॉक्टर ने अस्पताल में दांत निकाला। फिलहाल बेड रेस्ट की सलाह दी है।
अब तीन तस्वीरों में समझ लीजिए पूरी घटना



नगर परिषद व पुलिस टीमें सुअर का पकड़ने का कर रही है प्रयास
सूचना मिलने पर नगर परिषद व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाकर जंगली सूअर की तलाश शुरू की। विष्णु कॉलोनी से करीब डेढ़ किलोमीटर रीको डिस्कॉम के पास सुअर झाड़ियों में छुपा है। फिलहाल टीमें पकड़ने का प्रयास कर रही है।